श्री डूंगरगढ़ टूडे 28 जुलाई 2025
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों को कम करने के लिए क्षेत्र के गांव मिंग्सरिया में रविवार को गौ रक्षक टीम मिंगसरिया ने मां दुर्गा एवं गौ माता सेवा संघ राजस्थान ने सयुंक्त रूप से हाइवे पर विचरण करने वाले निराश्रित गौवंश को रेडीयम बेल्ट बांधे गांव के सक्रिय युवा संदीप सिंह मिंग्सरिया ने बताया कि रेडियम बेल्ट पहनने से गौवंश रात में आसानी से दिखाई देगा, क्योंकि रेडीयम रात्रि में चमकता है। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी जिससे सड़क हादसों में कमी आएगी। रेडीयम बेल्ट बांधने में गौ भक्त राधेश्याम गोदारा, रामनिवास प्रजापत, राजू गोदारा, अशोक सिंह, सांवर मल गोदारा,शिव सिंह, भवानी सिंह ,शिवलाल प्रजापत, राकेश पूनिया संदीप सिंह मिंग्सरिया सहित अनेक युवाओं ने गौवंश को रेडीयम बेल्ट बांधे। युवाओ ने कहा यह अभियान जारी रहेगा।



