Menu
कीटनाशक ने ली दो जान एक विवाहिता व एक किसान पुत्र की मौत  |  सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  रोजाना 2 सेब खाने से शरीर को मिल सकते हैं गजब के फायदे, पीछा छोड़ देंगी सेहत से जुड़ी 5 परेशानियां  |  11 अगस्त 2025,सोमवार, आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  14 अगस्त को बीकानेर आएंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सरहद पर जवानों से करेंगे संवाद  | 

29 जुलाई 2025,मंगलवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ टुडे 29 जुलाई 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-29 -7- 2025🕉️


✴️दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ मंगलवार 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम)


आज विशेष

शिवजी को क्‍यों चढ़ाया जाता है धतूरा, सावन में धतूरे के इन 5 सरल उपायों को करने से प्राप्‍त होगी सफलता और महादेव जी की कृपा


दैनिक पंचांग विवरण


आज दिनांक………………….29.07.2025
कलियुग संवत्………………………….5127
विक्रम संवत्………………………….. 2082
शक संवत्…………………………….. 1947
संवत्सर…………………………. श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………..दक्षिण
गोल………………………. …………….उत्तर
ऋतु……………………………………… वर्षा
मास……………………………………श्रावण
पक्ष……………………………………..शुक्ल
तिथि……..पंचमी. रात्रि. 12.47* तक / षष्ठी
वार………………………………….मंगलवार
नक्षत्र……..उ.फाल्गु. रात्रि. 7.28 तक / हस्त
चंद्रराशि…………….. कन्या (संपूर्ण अहोरात्र)
योग…………शिव. रात्रि. 3.03* तक / सिद्ध
करण……………. बव. मध्याह्न. 12.00 तक
करण…..बालव. रात्रि.12.47* तक / कौलव


नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।


विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट


सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची


सूर्योदय…………………. प्रातः 5.58.17 पर
सूर्यास्त…………………..सायं. 7.17.17 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 13.18.59
रात्रिमान………………………….10.41.29
चंद्रोदय…………………10.00.31 AM पर
चंद्रास्त………………… 10.12.33 PM पर
राहुकाल..अपरा. 3.58 से 5.37 तक(अशुभ)
यमघंट….प्रातः 9.18 से 10.58 तक(अशुभ)
गुलिक.अपरा. 12.38 से 2.18 (शुभे त्याज्य)
अभिजित…….. मध्या.12.11 से 1.04(शुभ)
पंचक…………………………… आज नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………….आज नहीं है।
दिशाशूल…………………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार……. गुड़ का सेवन कर यात्रा करें


🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄


अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।


ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।


प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।


गौधूलिक काल– सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।


🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄


भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।


दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न/ग्रह स्पष्ट


लग्न ………………….कर्क 7°9′ पुष्य 2 हे
सूर्य ………………कर्क 11°57′ पुष्य 3 हो
चन्द्र ….. कन्या 2°55′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
बुध *^ …….. कर्क 16°59′ आश्लेषा 1 डी
शुक्र ………..मिथुन 3°18′ मृगशीर्षा 3 का
मंगल ….कन्या 0°16′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
बृहस्पति ……. मिथुन 16°51′ आद्रा 4 छ
शनि * …….मीन 7°36′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * …… कुम्भ 26°18′ पूर्वभाद्रपद 2 सो
केतु * ….. सिंह 26°18′ पूर्व फाल्गुनी 4 टू



✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️


चंचल………….. प्रातः 9.18 से 10.58 तक
लाभ…………..पूर्वा. 10.58 से 12.38 तक
अमृत………….अपरा. 12.38 से 2.18 तक
शुभ……………..अपरा. 3.58 से 5.37 तक


✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️


लाभ…………….. रात्रि. 8.37 से 9.58 तक
शुभ……..रात्रि. 11.18 से 12.38 AM तक
अमृत..रात्रि. 12.38 AM से 1.58 AM तक
चंचल… रात्रि. 1.58 AM से 3.18 AM तक


(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )


🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30


दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर


समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर


06.26 AM तक–उ.फाल्गु—–2——-टो
12.55 PM तक–उ.फाल्गु—–3——–प
07.28 PM तक–उ.फाल्गु—–4——-पी
02.00 AM तक——हस्त——1——-पू उपरांत रात्रि तक——हस्त——2——-ष

राशि कन्या – पाया रजत्


आज का दिन


व्रत विशेष………… नागपंचमी (देशाचारीय)
अन्य व्रत…………. मंगला गौरी व्रत (तृतीय)
पर्व विशेष…………………………….नहीं है।
दिन विशेष……………….. चातुर्मास जारी है।
दिन विशेष…………. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
दिन विशेष……….. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
पंचक………………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………………. आज नहीं है।
खगोलीय………… वर्तमान रवि नक्षत्र.(पुष्य)
नक्षत्र वाहन………………. चातक.वर्षा श्रेष्ठ
खगोलीय……… पुष्ये बुध..अपरा. 4.24 पर सर्वा.सि.योग…………………. आज नहीं है।अमृ.सि.योग………………….. आज नहीं है।

सिद्ध रवियोग….. रात्रि. 7.28 से रात्रि. पर्यंत


अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी


आज दिनांक……………….30.07.2025
तिथि…………. श्रावण शुक्ला षष्ठी बुधवार
व्रत विशेष…………………………वर्ण षष्ठी
अन्य व्रत…………………………….नहीं है
पर्व विशेष……………….श्री कल्कि जयंती
दिन विशेष……………….चातुर्मास जारी है
दिन विशेष………….अंतर्राष्ट्रीय मित्र दिवस
दिन विशेष……मानव तस्करी विरुद्ध दिवस
पंचक………………………….आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………………आज नहीं है
खगोलीय………..वर्तमान रवि नक्षत्र.(पुष्य)
नक्षत्र वाहन……………….चातक.वर्षा श्रेष्ठ
खगोलीय…………………….. आज नहीं है सर्वा.सि.योग……. उदयात् रात्रि. 9.53 तक अमृ.सि.योग…………………..आज नहीं है सिद्ध रवियोग…….उदयात् रात्रि. 9.53 तक


✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥


शिवजी को क्‍यों चढ़ाया जाता है धतूरा, सावन में धतूरे के इन 5 सरल उपायों को करने से प्राप्‍त होगी सफलता और महादेव जी की कृपा

धतूरा भगवान शिव को प्रिय सर्वाधिक प्रिय वस्‍तुओं में से एक है और सावन का महीना शिवजी को प्रसन्‍न करने के लिए और शिव कृपा का लाभ पाने के लिए सबसे उपयोगी। यानी कि सावन के महीने में धतूरे के कुछ उपाय करके आप शिवजी को प्रसन्‍न कर सकते हैं और उनकी कृपा प्राप्‍त कर सकते हैं। शिवपुराण में धतूरे के कुछ आसान से उपायों के बारे में बताया गया है। आइए आपको बताते हैं कौन से हैं ये उपाय।

शिवजी की प्रिय चीजों में से एक है धतूरा। भगवान शिव की पूजा में इसका प्रयोग सदैव किया जाता है। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार जब भगवान शिव ने समुद्र मंथन से निकले हलाहल विष को अपने कंठ में धारण किया था तो उनका कंठ नीला होने लगा और वे बेहोश हो गए थे। तब उनके उपचार के लिए आदिशक्ति मां जगदंबा ने देवताओं को धतूरे और भांग से उनका उपचार करने को कहा। देवताओं ने जब शिवजी के मस्‍तक पर भांग और धतूरा चढ़ाकर उनका जलाभिषेक किया तो उन्‍हें होश। यही वजह है कि भगवान शिव को धतूरा सबसे प्रिय है और उनकी पूजा में इसका प्रयोग किया जाता है। आइए जानते हैं धतूरे के खास उपाय।

धन लाभ के लिए धतूरे का उपाय

सावन के सोमवार को धन लाभ के लिए धतूरे का यह उपाय करना चाहिए। सोमवार के दिन धतूरे की जड़ को घर में ला‍कर उसे ऐसे स्‍थान पर रख दें जहां पर रखने से आपको हर वक्‍त उसके दर्शन होते रहें। ध्‍यान रखें इसे पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए। उसके बाद मां काली के बीज मंत्र का 108 बार जप करें। ऐसा करने से आपके घर से रुपये-पैसों की समस्‍या दूर हो जाएगी।

संतान प्राप्ति के लिए धतूरे का उपाय

सावन के महीने में रोजाना एक धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाएं और इसका डंठल शिवलिंग की जलाधारी की तरफ होना चाहिए। धतूरा चढ़ाते वक्‍त ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहें। शिव कृपा से संतान प्राप्ति के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी और जल्‍द ही आपको सुख की प्राप्ति होगी।

रोग से मुक्ति के लिए धतूरे का उपाय

यदि आपके परिवार का कोई सदस्‍य बार-बार बीमार पड़ता है तो सावन के प्रत्‍येक सोमवार को उसके हाथ से हल्‍दी लगा हुआ धतूरा शिवलिंग पर चढ़वाएं। सुबह के वक्‍त धतूरा चढ़ाएं और शाम को इस धतूरे को घर पर लगाकर रोगी के तकिए के नीचे रख दें। ऐसा करने से रोगी की अवस्था में सुधार होगा और आपके घर में खुशहाली रहेगी।

नकारात्‍मक ऊर्जा दूर करने के लिए धतूरे का उपाय

घर से सभी प्रकार की नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर करने के लिए भी धतूरा बहुत उपयोगी माना जाता है। घर में मुख्‍य द्वार पर धतूरा काले धागे में बांधकर लटका दें। ऐसा करने से कोई भी नकारात्‍मक शक्ति आपके घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी और आपके घर की हर प्रकार के संकट और बुरी नजर से रक्षा होगी। इसे बीच-बीच में बदलते रहना जरूरी है।

करिअर में सफलता प्राप्ति के लिए धतूरे का उपाय

करियर में काफी समय से मनचाही सफलता पाने को आप तरह गए हैं और धन प्राप्ति के मार्ग में लगातार बाधाएं आ रही हैं तो सावन में धतूरे के फूल को रोजाना शिवलिंग पर अर्पित करें। इस फूल को चढ़ाते वक्‍त मन ही मन अपनी मनोकामना पढ़ें और शिवजी का ध्‍यान करें। ऐसा करने से भोलेबाबा तक आपकी बात जल्‍द पहुंचेगी और आपकी इच्‍छा पूर्ण होगी।


✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️


मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज पुरानी परियोजनाओं की सफलता आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदा देंगे। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार मिल सकता है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज अपनी अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पुराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। दलालों और व्यावसायियों के लिए अच्छा दिन हैं, क्योंकि उन्हें मांग में इज़ाफ़े से फ़ायदा होगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह मन जिएंगे। आज के दिन आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और संभव है कि अचानक अनदेखा लाभ भी मिले। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। आज आपको प्यार का जवाब प्यार से मिलेगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
ईश्वर ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ दिया है- इसलिए इनका भरपूर उपयोग कीजिए। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। जो नए संपर्क आप आज बनाएंगे, वे आपके करिअर को एक नयी तेज़ी देंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में सफल रहेंगे। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। कुछ लोगों के लिए नया रोमांच ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार को महसूस कर सकते हैं।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आपको आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है।


अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब