श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 जुलाई 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर जिला के प्रतिनिधिमंडल ने बीकानेर पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी से मुलाकात कर जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने तथा गत वर्षों में हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करवाने हेतु दल गठित करने, ग्रामीण विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की पूर्ति हेतु समायोजन और स्टाफिंग पैटर्न छात्रों की संख्या के आधार पर करवाने सहित शहर के बड़े सरकारी विद्यालयों में डमी छात्रों के प्रवेश की जांच करवाने की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के जिला संयोजक पुनीत शर्मा ने बताया कि बीकानेर सीबीईईओ कार्यालय के अधीन लगभग 1200 विद्यालय आते हैं, जो की राजस्थान में सबसे बडा सीबीईओ क्षेत्र में से एक है।इससे प्रभावी नियंत्रण व गुणवत्ता के साथ विद्यालयों का संचालन होने में बाधा उत्पन्न हो रही है।,जबकि अन्य सीबीईओ के अधीन औसतन 150 से 200 विद्यालय ही पर्यवेक्षण में आते हैं। अति शीघ्र ही बीकानेर में नया सीबीईईओ कार्यालय स्थापित किया जाए। शिक्षा अधिकारियों द्वारा दूरदराज ग्रामीण विद्यालयों की सघन व सतत जांच हेतु पाबंद करने की भी आवश्यकता जताई। प्रतिनिधिमंडल में रेवंत सिंह,लूणकरणसर इकाई से वीरेंद्र चौधरी,देशनोक से अंकित सोनी श्री डूंगरगढ़ से छैलू सिंह पुगल से घनश्याम शर्मा आदि उपस्थित रहे
