श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 जुलाई 2025
श्रीडूंगरगढ़ में नवपदस्थापित उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा के स्वागत सम्मान का क्रम जारी है। सोमवार को उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा का स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उपखंड कार्यालय पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम शर्मा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और क्षेत्र की समस्याओं व विकास से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक संवाद किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार स्वामी वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार पारीक सातलेरा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर तावनियाँ, शहीद हेतराम गोदारा के भाई राजाराम गोदारा, आमिर खान, देवेंद्र स्वामी सहित युवाओं ने नवपदस्थापित उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा को राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी। सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद स्वामी ने श्री डूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर में हो रही देरी व जनसमस्याओं से अवगत कराया उन्होंने उम्मीद जताई कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए नवपदस्थापित एसडीएम सकारात्मक पहल करेंगे।

















