श्री डूंगरगढ़ टुडे 29 जुलाई 2025
विधायक ताराचंद सारस्वत ने मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूनरासर गांव में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दीं। उन्होंने 3.15 केवी का विद्युत ट्रांसफॉर्मर, राजकीय विद्यालय में ओपन जिम, हनुमान मंदिर के पास हाईमास्ट लाइट और रामदेव मंदिर परिसर में टीन शेड का लोकार्पण किया।
गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जगह-जगह विधायक का भव्य स्वागत किया। स्थानीय चौपाल में ग्रामीणों से संवाद कर समस्याएं भी सुनीं।
ग्रामीणों द्वारा लटकते बिजली तारों की गंभीर समस्या उठाने पर विधायक ने मौके पर ही जेईएन व एक्सईएन विष्णु मैथी को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गांव में 100 बिजली पोल लगवाकर समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
विधायक सारस्वत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ओपन जिम का उद्घाटन किया, जहां प्रिंसिपल अनिता दोचानिया सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया और विद्यार्थियों को हरियाली के महत्व के बारे में बताया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में समसा द्वारा निर्मित एक कक्षा में आई दरारों की शिकायत पर विधायक ने एईएन राजाराम से फोन पर बात कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी बजट का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
पूनरासर हनुमान मंदिर मुख्य चौराहे पर हाईमास्ट लाइट के शुभारंभ के बाद ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस स्थान पर अंधेरा रहता था, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। अब आवाजाही में सुविधा होगी।
विधायक सारस्वत ने रामदेव मंदिर परिसर में लगभग 3000 वर्गफुट क्षेत्र में बने टीन शेड का उद्घाटन किया। सरपंच प्रकाशनाथ ने जानकारी दी कि इससे बारिश और गर्मी में श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने विधायक ताराचंद सारस्वत का स्वागत कर उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जनता की सेवा ही मेरा धर्म है और क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, शहर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दास, देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, विक्रम सिंह शेखावत, महेंद्र राजपूत, रोशन छिपा, सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह, मांगीलाल गोदारा, मूलचंद इंदौरिया, भवानी प्रकाश सांवरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गांव के मनीनाथ प्रकाशनाथ,ओंकारनाथ मोहननाथ भागीरथ पारीक,आसूराम मेघवाल,पप्पूदास, लक्ष्मणदास, हरिभक्त हुड्डा, हरिदास, पोकर मेघवाल, बजरंग लाल मन्नत, अशोक कौशिक, रुपाराम नाई, त्रिलोक मेघवाल, गिरधारी स्वामी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन भाजपा देहात मंडल महामंत्री जगदीश पारीक ने किया।






