श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 जुलाई 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला में आज नाग पंचमी के अवसर पर गौशाला के भामाशाह रोहित कुमार झालरिया श्रीडूंगरगढ़ ने 5100 की राशि समर्पित कर गौशाला की गो माताओं 5 मण खल चूरी भंडारा गौ माताओं को भोग लगाकर नाग पंचमी का पर्व मनाते हुए गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी ने बताया कि रोहित कुमार झालरिया समय-समय पर गौ सेवा करते रहते हैं। गौशाला कमेटी ने रोहित कुमार झालरिया का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


