श्री डूंगरगढ़ टुडे 29 जुलाई 2025
1.प्राइवेट बस स्टैंड के पास मिला युवक का शव, फैली सनसनी
बीकानेर शहर के गंगानगर चौराहे स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव देख आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई और तुरंत पुलिस व सामाजिक संगठनों के सेवादार मौके पर पहुंच गए। सेवादारों ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
मृतक की शिनाख्त नहीं
फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही यह पता चल सका है कि उसकी मौत किन कारणों से हुई। पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों से युवक की पहचान करवाने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही मौत के कारणों की भी जांच की जा रही है।
2.करंट लगने से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में 27 जुलाई की रात दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छिला कश्मीर निवासी प्रतिम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कालू सिंह रात लगभग 8 बजे खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। परिवारजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
3.बीकानेर के इस डॉक्टर से मांगी 25 लाख की रंगदारी बंधी देने का दबाव
डॉक्टरों से 25 लाख की रंगदारी और हर महीने 1 लाख की बंधी देने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर रंगदारी मांगने वालों पर कार्रवाई की मांग की। एफआईआर में कहा गया है कि 24 जुलाई को रात करीब पौने दो बजे कुछ लोगों ने आकर मेरे से 25 लाख रुपए देने व हर माह एक लाख की बंदी देने की मांग की है। 25 लाख रुपए और बंदी नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद चैंबर में आकर दोबारा देख लेने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.कोतवालीः पानीपुरी खाने रूकी महिला के साथ वारदात, मिनटों में माल हो गया पार
पानीपुरी खाने रूकी महिला के साथ वारदात हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के पास 18 जुलाई की है। इस सम्बंध में रोड़ नं. 5 विश्वकर्मा कॉलोनी की रहने वाले अनुराधा सुथार पत्नी जितेन्द्र सुथार ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि मंदिर के पास वह पानीपुरी खाने के लिए रूकी। इस दौरान स्कूटी खडी करके पर्स को स्कूटी पर बेग के अंदर रख दिया था। जब महिला पानीपुरी खाकर वापस आयी और पर्स को देखा तो बैग में से पर्स गायब मिला। जिसमें सोने की रखड़ी, दस हजार की नकदी थी। जो कि कोई अज्ञात चोर ले गया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.श्रीडूंगरगढ़ थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर साथियों के साथ घर से उठा ले युवती को, परिजनों से की मारपीट
श्रीडूंगरगढ़ थाने सहित कई थानों का हिस्ट्रीशीटर महाजन थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर युवती को उठा ले गया। महाजन निवासी विष्णु स्वामी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि सोमवार दोहपर करीब 2.30 बजे भानीनाथ उर्फ भानीड़ा व योगेश नाई और उनके करीब 8-10 साथी जबरन उनके घर में घुसे और परिवादी की भतीजी का जबरदस्ती अपहरण कर ले गए। जब उसके भतीजे धर्मपाल ने उन्हें रोकने का प्रयास कि तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई जगदीश प्रसाद को दी है।