श्री डूंगरगढ़ टूडे 29 जुलाई 2025
विश्व हिंदू परिषद की प्रांत स्तरीय बैठक बावड़ी के समीप स्थित गुरुकृपा आश्रम, नेतला धाम में सम्पन्न हुई।बैठक में संगठन विस्तार की योजनाओं और सामाजिक गतिविधियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य सुरेंद्र जैन और क्षेत्रीय मंत्री सुरेश जोशी ने उपस्थितजनों को मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने बीकानेर ग्रामीण जिले के संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए नए दायित्वों की घोषणा की। इस क्रम में श्रीडूंगरगढ़ निवासी वासुदेव सारस्वत को विश्व हिंदू परिषद बीकानेर ग्रामीण का जिला सह मंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही नोखा के नारायण राठी को बजरंग दल का जिला संयोजक और तुलसीराम उपाध्याय को जिला प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रांत बैठक में बीकानेर ग्रामीण जिले से विहिप जिला मंत्री सतीश झंवर और जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर प्रतिनिधित्व किया। बैठक में आगामी समय में होने वाले सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों की रणनीति, युवाओं की भागीदारी, गौ सेवा, मंदिर संरक्षण और राष्ट्र हित के कार्यों को लेकर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम के समापन पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं और उनसे अपेक्षा जताई गई कि वे संगठन को जमीनी स्तर तक और अधिक सक्रिय व मजबूत बनाएंगे।


