श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 जुलाई 2025
जिला निर्वाचन अधिकारी, बीकानेर के निर्देशानुसार पंचायत समिति सभागार, श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार को बीएलओ एवं सेक्टर सुपरवाइजर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय दिवस का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान SIR) के (Special Intensive Revision सफल संचालन हेतु आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने की। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि SIR कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है और इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती जुड़ी हुई है। अतः प्रत्येक कार्मिक को गंभीरता और पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम की मॉनिटरिंग नायब तहसीलदार निर्वाचन रमेश सिंह चौहान द्वारा की गई। इस तृतीय दिवस के प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के भाग संख्या 101 से 151 तक के बीएलओ तथा सेक्टर सुपरवाइजर संख्या 11 से 15 तक के अधिकारी शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ एवं सेक्टर सुपरवाइजर को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से संबंधित कार्यों, जिम्मेदारियों, एनुमरेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया तथा उससे जुड़े आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया भी समझाई गई।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा SIR-2025 अभियान के अंतर्गत बीएलओ ऐप के माध्यम से गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने की चरणबद्ध प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण पश्चात प्रतिभागियों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी किया गया।
डीएलएमटी पवन कुमार माली के नेतृत्व में एएलएमटी मनीष कुमार सैनी, नौरतमल शर्मा, सहीराम भामू और श्रवण कुमार मोटसरा ने प्रशिक्षण प्रदान किया। बीएलओ-सुपरवाइजर पंजीयन एवं प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का संचालन पूरब चंद जाखड़ एवं ओमप्रकाश द्वारा किया गया।
