श्रीडूंगरगढ़ टूडे 30 जुलाई 2025
क्षेत्र के गांव बादनु के शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आज छठे दिन कथा वाचिका बज्र राधे किशोरी जी ने कंस का बद्ध कर मे रुकमणि विवाह का प्रसंग सुनाया आज कथा में झांकिया सजाई गई जिनका दर्शन कर ग्राम वासियों ने कथा को आनंद के साथ भव्य रूप दिया। आज की कथा में कथा प्रेमी हरिराम भादू लिखमीसर दिखनादा परिवार सहित पहुंचे। उन्होंने कथा वाचीका ब्रज राधे किशोरी का साफा पहनाकर स्वागत कर व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया आज की कथा में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। कथा में पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं का आयोजन कमेटी ने आभार जताया।

