Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

सेसोमूं गर्ल्स कॉलेज, श्रीडूंगरगढ़ में हरियालो राजस्थान के तहत हुआ वृक्षारोपण

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टूडे 30 जुलाई 2025

श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के एकमात्र निजी कन्या महाविद्यालय सेसोमूं गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर नीम, पीपल, कनेर, परिजात आदि के वृक्ष रोपे गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव सुभाष शास्त्री ने कहा कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।
पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. घनश्याम व्यास ने कहा कि वृक्ष हमें निर्मल व स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। अत: हमें वृक्षों की निरन्तर देखभाल करनी चाहिए। उन्होने कहा कि महाविद्यालय में हर वर्ष वृक्ष लगाए जाते हैं तथा महाविद्यालय की बालिकाओं के द्वारा इनकी देखभाल की जाती है। समाजसेवी तोलाराम जाखड़ ने बताया वृक्षों से हमें शुद्ध वातावरण मिलता है। महाविद्यालय में हुए वृक्षारोपण के अवसर पर सेसोमूं स्कूल के प्राचार्य सुब्रत कुण्डु, जयपुर पब्लिक स्कूल के निदेशक कुम्भाराम घिन्टाला, मदर केडी स्कूल के निदेशक प्यारेलाल ढुकिया वीएचपी के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल दुगड़,कपिला स्वामी सेवाधाम छात्रावास के लक्ष्मीनारायण भादू, एडवोकेट रणवीर सिंह खींची, विशाल स्वामी, सेवाभारती के इन्द्रचन्द तापड़िया, जगदीश स्वामी वीएचपी, केऊमल सुथार सीताराम सऊ, अमित आर्य निदेशक आर्यस्थली विद्यापीठ दयाशंकर शर्मा,भुवन करवा सेवाभारती, महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता मुरलीधर जोशी, कार्यालय सहायक अभिषेक गोस्वामी,व्याख्याता डॉ. चित्रा आचार्य पुस्तकालयाध्यक्ष जूली पुरोहित,सेसोमूं एजुकेशन सोसाइटी के सीईओ घनश्याम गौड़, प्रबंधक रामनिवास चौधरी कार्यालय सहायक मोहन सिंह, सहायक कर्मचारी महेन्द्र जावा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब