श्रीडूंगरगढ़ टूडे 30 जुलाई 2025
श्रीडूंगरगढ़ बीदासर रोड बीएसएनल टावर के पास ताश पत्ती पर जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली जिस पर एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर की टीम मौके पर पहुंची और मौके से 6 लोगों को दबोच लिया आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ती पर नगदी जप्त की गई है । आरोपियों हुलास मल पूर्णाराम ब्राह्मण आड़सर बास , राजू संपत मल कुम्हार बिग्गा बास, कानाराम भगवानराम प्रजापत मोमासर बास, अब्दुल अजीज इशाक प्रताप बस्ती, हुक्माराम लूणाराम जाट माेमासर बास, सोहनलाल देदाराम लुहार प्रताप बस्ती को गिरफ्तार किया पुलिस टीम में ASI सुरेश कुमार गुर्जर कांस्टेबल विकास नरेंद्र सिंह शामिल रहे।