श्री डूंगरगढ़ टूडे 30 जुलाई 2025
क्षेत्र में गांव उदरासर जीएसएस पर कार्यरत्त सविंदा कर्मी को तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ाया और फाल्ट निकालने लगा तभी जीएसएस की लाइट चालू कर दी गई।और संविदा कार्मिक करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। और अब वह तीन दिन से गम्भीर हालत में बीकानेर पीबीएम में भर्ती है। गांव उदरासर निवासी 38 वर्षीय परमाराम पुत्र हनुमानाराम ब्राह्मण ने विभाग के जेईएन श्रीनारायण शुक्ला व कार्मिक भंवरलाल के सहित अधिकारियों की लापरवाही बरतने का आरोप लगात हुए मामला दर्ज करवाया है। परमाराम ने पुलिस को बताया कि उदरासर जीएसएस पर संविदाकर्मी के रूपए में कार्यरत उसके भाई मुन्नीराम को 28 जुलाई को शाम करीब 4.50 बजे जेईएन श्रीनारायण शुक्ला बिजली पोलों पर आए फाल्ट को निकालने के लिए अपने साथ लेकर गए। अधिकारी ने शटडाउन लेकर रोही जालबसर में एक पोल पर फाल्ट निकालने के लिए मुन्नीराम को चढ़ाया। मुन्नीराम पोल पर फाल्ट निकाल रहा था तभी जीएसएस से बिना कोई सूचना दिए उपस्थित कर्मचारी भंवरलाल ने लाईन को चालू कर दिया। जिससे मुन्नीराम करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल होकर नीचे गिर गया। परिवादी ने बताया कि जेईएन श्रीनारायण शुक्ला उसे उपजिला अस्पताल लेकर आए जहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया। पीबीएम में गंभीर अवस्था में ईलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने भी बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण घायल हुए मामले में नाराजगी जताते हुए सख्त जांच व लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौंप दी है।
