श्रीडूंगरगढ़ टुडे 31 जुलाई 2025
क्षेत्र के गांव दुसारणा में स्थित श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला परिसर में हारियालों राजस्थान व एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। गौशाला के भामाशाह पेमाराम गोदारा की उपस्थिति में पूर्व उप सरपंच राजूराम सारण कोटासर, ठेकेदार रमेश दास रामावत कोटासर एवं सभी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान सभी ने पौधों की देख-रेख व सुरक्षा का संकल्प लिया। भामाशाह पेमाराम गोदारा पीपासरिया के द्वारा बनाए गए विशाल चारा गोदाम का अवलोकन करते हुए अतिथियों ने गोदारा परिवार की सराहना की। गौशाला में करीब 15 लाख रुपए की राशि की लागत से बना है चारा गोदाम ।गौशाला कमेटी ने आए हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए आभार जताया।

