श्रीडूंगरगढ़ टूडे 31 जुलाई 2025
श्रीडूंगरगढ़ तहसील के तोलियासर ग्राम पंचायत में युवाओं के खेल व फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक खेल मैदान स्वीकृत करवाने हेतु राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं युवा मामलों और खेल मंत्रालय के प्रभारी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात कर खेल मैदान की स्वीकृति की मांग की श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने तोलियासर में खेल मैदान में स्टेडियम निर्माण की आवश्यकता बताते हुए कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से सकारात्मक चर्चा की इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया जल्द ही आगमी दिनों में तोलियासर में खेल मैदान निर्माण करवाया जाएगा रामगोपाल सुथार ने बताया कि तोलियासर क्षेत्र में खेल सुविधाओं का अभाव है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा उभर नहीं पा रही है। यदि यहां एक उचित खेल मैदान स्वीकृत किया जाता है, तो इससे न केवल युवाओं को बेहतर अवसर मिलेगा, बल्कि ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।इस अवसर पर मंत्री राठौड़ ने आश्वासन दिया कि वह इस मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे और संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर यथासंभव शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर नवरत्न सिंह राजपुरोहित तोलियासर, शिव प्रसाद तावनिया भी उपस्थित रहे।

