श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 अगस्त2025
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी श्री शुभम शर्मा का स्वागत दौर जारी है। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा से समाजजन उनके निवास पर मिले। पदभार ग्रहण करने पर वाल्मीकि समाज की ओर से एडवोकेट पुखराज तेजी (सेंट्रल नोटेरी), समाजसेवी दीनदयाल तावनिया (रिड़ी) व धर्माराम नायक (रिड़ी) ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
