श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 अगस्त 2024
उपखंड क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के गांव उदरासर निवासी मुनीराम पुत्र हड़मानाराम जाति ब्राह्मण करंट की चपेट में आने से घायल हो गए, जिसका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने पीबीएम अस्पताल जाकर मुनीराम के हाल जाने तथा उपस्थित परिवारजनों को हरसंभव प्रशासनिक मदद हेतु आश्वस्त किया। मुनीराम एक संविदाकर्मी के रूप में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जीएसएस पर कार्य कर रहा था, दिनांक 28.07.2025 को बाधित विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करने हेतु विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ विद्युत पोल को ठीक करने के दौरान विद्युत् की चपेट में आ जाने से शरीर में चोट आ गई, जिसको स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक चिकित्सा के बाद ट्रॉमा सेंटर बीकानेर के लिए रैफर किया गया। घायल मुनीराम को आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु क्षेत्रवासियों ने उपखंड अधिकारी श्री शुभम शर्मा को ज्ञापन दिया। श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर घायल को आर्थिक सहायता हेतु त्वरित विभागीय कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने बारिश के मौसम को देखते हुए क्षेत्रवासियों से विद्युत उपकरणों से आवश्यक एहतियात बरतने हेतु भी अपील की।
