श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 अगस्त 2024
श्री रामायण प्रचार मंडल,उधना,श्री खाटू श्याम निशान यात्रा संघ,उधना एवम श्री हरिओम सेवा संघ,सूरत
की ओर से पवित्र श्रावण मास में उधना में सार्वजनिक 14 वीं भव्य विशाल नि:शुल्क कावड़ यात्रा का आयोजन रविवार को किया गया कावड़िए सुबह 5 बजे श्री आशा पूरा हनुमान जी मंदिर,आशा नगर- 1,उधना एवम् श्री हरिहर महादेव मंदिर,हरी नगर 3,उधना से कांवड़ पूजन कर तात्पी नावड़ी घाट के लिए प्रस्थान किया, तत्पश्चात ताप्ती नावडी घाट पर पवित्र जल लेकर कांवड़ पूजा आरती कर के कावड़िए डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए बोल बम के जयकारे लगाते हुए उधना स्थित शिवालयो में पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया। इस दौरान शिवालय बोल बम हर हर महादेव के जयकारो से गूंज उठा पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।


