श्री डूंगरगढ़ टुडे 3 अगस्त 2025
समण संस्कृति संकाय जैन विश्व भारती लाडनूं एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्यक दर्शन कार्यशाला 2024(पुरुषोत्तम महावीर पुस्तक पर आधारित ) 25वें दीक्षांत समारोह अहमदाबाद में आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान मिला
परिषद अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और समर्पण से संगठन का गौरव बढ़ाया है। पूर्व सत्र में आयोजित सम्यक दर्शन कार्यशाला में परिषद ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी कर्मठता, अनुशासन और आध्यात्मिक जागरूकता का परिचय दिया।
यह उपलब्धि न केवल श्रीडूंगरगढ़ परिषद के लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे राजस्थान और तेरापंथ युवक परिषद परिवार के लिए भी प्रेरणादायी क्षण है। कार्यशाला में परिषद के प्रतिनिधियों ने ज्ञान, संयम और सेवा के त्रिवेणी भाव से प्रस्तुति दी, जो निर्णायकों और श्रोताओं को विशेष रूप से प्रभावित कर गई।
मंत्री पियूष बोथरा ने टीम का अभिनंदन करते हुए इस अद्भुत उपलब्धि पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनीष नौलखा समण संस्कृति संकाय के सहयोगी पवन बरडिया संयोजक,मार्गदर्शक और सभी युवा सदस्यों को हार्दिक बधाई व साधुवाद देते हुए इस सफलता से प्रेरणा लेकर परिषद भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएँ दी।
