श्री डूंगरगढ़ टुडे 4 अगस्त 2025
राजकीय महाविद्यालय मोमासर में सोमवार को एसएफआई की कॉलेज इकाई का गठन एसएफआई के पूर्व तहसील अध्यक्ष बीरबल पूनिया के नेतृत्व में किया गया। इस 11 सदस्यीय कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ, जिसमें मुकेश गोदारा को इकाई अध्यक्ष और समीर खान को सचिव व सुमित्रा बैरा को संयुक्त सचिव चुना गया।
बैठक में छात्रसंघ चुनाव करवाने , महाविद्यालय में रिक्त पदों को भर्ती और खेल मैदान निर्माण जैसी प्रमुख मांगों को लेकर आगामी दिनों में आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया। एसएफआई ने 11 अगस्त को होने वाले उपखंड कार्यालय घेराव में अधिक से अधिक संख्या में छात्र भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया इस मौके पर भादर भामु, राकेश मोटसरा, दानाराम मेघवाल, सुनील मेघवाल, आशीष प्रजापत, सुभाष प्रजापत, सुनील प्रजापत, सुभाष मेघवाल और हरिओम प्रजापत सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।
