श्रीडूंगरगढ़ टूडे 4 अगस्त 2025
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सोमवार को 132 केवी जीएसएस कार्यालय परिसर में अधीक्षण अभियंता (XEN) पद पर पदोन्नत हुए हरिराम सिद्ध बाना का साफा व फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देते हुए हार्दिक बधाई दी गई। समिति के आरिफ चुनगर के नेतृत्व में समिति के सदस्यो ने अधिशाषी अभियंता को अभिनन्दन पत्र सौंपते हुए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामाना की । XEN बाना ने समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्युत कार्य करते समय आवश्यक उपकरण हमेशा साथ रखने और पर्यावरण संरक्षण एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। इस दौरान समिति के सदस्य मनोज चोपदार, रमजान ठेकेदार, अकबर तेली, आरिफ लीलगर, साकिर चुनगर, महबूब सोलंकी, जाकिर धोबी, अकबर लोहार, रफीक खोखर, आदि सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान विद्युत विभाग के जेईन बृजमोहन सैनी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

