श्री डूंगरगढ़ टुडे 4 अगस्त 2025
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीनस्थ 33/11 केवी जीएसएस उदरासर में कार्यरत संविदाकर्मी मुन्नीराम पुत्र श्री हनुमानराम जो पिछले 8 सालों से अपने कर्तव्य निष्ठा से कार्य कर रहा था। 28 जुलाई 2025 को 4:30 बजे बिजली के पोल में फॉल्ट सुधारने हेतु जेईएन नारायण शुक्ला अपने साथ लेकर गए। लगभग 4:50 बजे जेईएन नारायण शुक्ला ने शटडाउन लेकर मुन्नीराम को पोल पर चढ़ा दिया। मुन्नीराम पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था, उसी समय जीएसएस पर पदस्थापित विभागीय कर्मचारी भंवरलाल द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। इसके परिणामस्वरूप मुनिराम करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया और नीचे गिर पड़ा यह दुर्घटना विभागीय लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अवहेलना का स्पष्ट उदाहरण है। घटना के बाद घायल मुन्नीराम को जेईएन नारयण शुक्ला उसे श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मुन्नीराम को गम्भीर अवस्था मे होने रीढ की हड्डी टूटने के कारण तत्काल बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया। जहाँ वे वर्तमान में जीवन रक्षक चिकित्सा के अंतर्गत भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और परिवार बेहद परेशान है। उक्त गंभीर स्थिति को देखते हुए श्री छः न्याति ब्राम्हण महासंघ श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया की जीएसएस पर कार्यरत्त कमर्चारी व बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मुन्नीराम करंट की चपेट में आया लेकिन इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद भी विभाग का एक भी कर्मचारी मिलने नही पहुंचा और अभी तक परिजनों से बातचीत भी नही की। ज्ञापन में मांग की गई कि घायल मुन्नीराम को समुचित विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध करवाई जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। ज्ञापन में मांग की गई इसके साथ ही पीड़ित को पचास लाख का मुआवजा आश्रित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी, मुन्नीराम को आजीवन पेंशन तथा दोषी कार्मिक व जेईएन को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा, जिसके लिये प्रशासन तथा बिजली विभाग स्वंय जिम्मेदार होगा। ज्ञापन के दौरान कौशल शर्मा (श्री छः न्याति ब्राम्हण महासंघ जिलाध्यक्ष, हरिकांत शर्मा आईदान पारीक धनेरू (तहसील अध्यक्ष) घनश्याम पंचारिया,रजत आसोपा (शहर अध्यक्ष),एडवोकेट प्रवीण पालीवाल ( तहसील महामंत्री) सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
