श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 अगस्त 2025
मंगलवार को क्षेत्र में दो 132 केवी जीएसएस पर जरूरी रखरखाव का कार्य के चलते एक दर्जन गांवो में मंगलवार को 3 घन्टे बिजली कटौती होगी। विभागीय अधिकारी हर्ष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 132 केवी जीएसएस रिड़ी व ऊपनी पर मंगलवार दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक जरूरी रखरखाव का कार्य किया जाएगा। 132 केवी ऊपनी जीएसएस से जुडे गांव ऊपनी, कल्याणसर नया, कल्याणसर पुराना, राजेडू, बापेऊ, रामदेवरा, व 132 केवी रिड़ी जीएसएस से जुडे रिड़ी, बाना, इंदपालसर, नौसरिया, धनेरू सहित आस पास के गांवों की घरेलू व कृषि कनेक्शनों की आपूर्ति बाधित होगी। विभाग ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है तथा इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता जताई है ताकि लोग किसी असुविधा से बच सकें।