श्री डूंगरगढ़ टुडे 5 अगस्त 2025
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के श्रीडूंगरगढ़ स्थित 132 केवी जीएसएस कार्यालय परिसर में सोमवार को एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक अभियंता (AEN) श्री हरीराम सिद्ध बाना को अधिशासी अभियंता (XEN) पद पर पदोन्नति होने पर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई कार्यक्रम में 220 केवी जीएसएस के XEN अतुल गौड़, AEN रविंद्र सिंह राठौड़, AEN डिस्कॉम चंद्रेश यादव, कनिष्ठ अभियंता बृजमोहन सैनी, JEN दिवाकर मिश्रा, एवं ARO ओमनाथ सिद्ध सहित कई अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे। सभी ने बाना का फूलमाला, साफा एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित कीं। सभी साथियों ने एक स्वर में कहा, “हमें गर्व है कि हमने आपके साथ कार्य किया। हमें विश्वास है कि आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएंगे और हमेशा हमें याद रखेंगे।” विदाई के भावुक पलों में XEN हरीराम सिद्ध बाना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए अत्यंत भावुक क्षण है। मैं उन सभी साथियों का दिल से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाया। आप सभी को भविष्य के लिए मेरी ढेरों शुभकामनाएं।” इस अवसर पर विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें क्यामुद्दीन, मुकेश बाना, करणी सिंह, दुष्यंत सिंह, शिवरतन प्रजापत, प्रमोद, सतपाल, देवेंद्र, सुरेश बिश्नोई आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन JEN बृजमोहन सैनी ने किया और अंत में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

