श्री डूंगरगढ़ टुडे 5 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ताओं में बढ़ते के बीच एसएफआई और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार एसफ़आई कार्यालय मे स्मार्ट मीटर के विरोध में बैठक रखी गई बैठक में “स्मार्ट मीटर हटाओ – जन जागृति जत्था” अभियान की रूपरेखा बनाई यह जत्था 6 से 10 अगस्त तक शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर लोगों को जागरूक करेगा, वहीं 11 अगस्त को उपखंड कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, छात्रओ के मुद्दों पर बोले विवेक लावा
एसफ़आई जिला सह सयोंजक विवेक लावा ने बताया श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र मे स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीमें सुरक्षा बलों के साथ जबरदस्ती लोगों के घरो मे स्मार्ट मीटर लगा रहे है। ये सरासर उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के कारण बिजली बिलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है जिससे आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।इसके साथ बैठक में छात्रों के मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई। ssc आयोग कार्यप्रणाली बालिकाओं की प्रोत्साहन राशि घटाने, छात्र संघ चुनाव बहाली, जर्जर सरकारी ईमारतो का नवीनीकरण जैसे अनेक मुद्दों पर प्रदर्शन की रणनीति बनाई
स्मार्ट मीटर नहीं, लुटने का नया धंधा बोले प्रकाश गांधी
सोशल एक्टिविस्ट प्रकाश गांधी ने बताया कि यह स्मार्ट मीटर नहीं है यह एक लूट का धंधा है स्मार्ट मीटर मे प्रीपेड रिचार्ज जैसे सिस्टम लाकर सरकार गरीबो को बिजली महंगे भाव मे बेचने का काम कर रही है।
एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई-सामजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल
सामाजिक कार्यकर्त्ता हरीप्रसाद सिखवाल ने बताया ये जन विरोधी सरकार गरीबो को लूटने लिए जीनियस कंपनी को स्मार्ट मीटर का ठेका देकर लूट का नया तरीका ढूंढा है। इसके विरोध मे हम सभी को एक जुट होकर इसकी लड़ाई लड़नी होंगी।
6 से 10 अगस्त तक जन जागरूकता अभियान -जगदीश रैगर
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसएफ़आई तहसील अध्यक्ष जगदीश रेगर बताया कि आज की बैठक में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों की राय लेकर सभी की सर्व सहमति से रणनीति बनाई एसएफ़आई द्वारा स्मार्ट मीटर के विरोध 6 से 10 अगस्त तक शहर मे “स्मार्ट मीटर हटाओ – जन जागृति जत्था” अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा कि अपने घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगवाये इसका कड़ा विरोध करें आगामी 11 अगस्त को उपखंड कार्यालय एक बड़ा प्रदर्शन होगा जिसमे जिसमें हमारी स्मार्ट मीटर सहित अनेक छात्र-छात्राओं के मुद्दों पर भी चर्चा होगी
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक मे एसएफ़आई जिला सहसंयोजक विवेक लावा महासचिव प्रतीक शर्मा,पूर्व तह.महासचिव नारायण नाथ सोशल एक्टिविस्ट प्रकाश गांधी,सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल,मंगतूराम वाल्मीकि, डूंगरराम महिया जगदीश रेगर, नदीम खान,जावेद बेहलिम,हारुण खान मघाराम मेघवाल, राहुल, विशाल रेगर, प्रतिम सिंह, प्रेम रेगर, पिंटू रेगर, सोनू रेगर सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

