श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 अगस्त 2025
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा प्रदेश भर में गत कांग्रेस सरकार द्वारा बंद किए छात्रसंघ चुनाव का विरोध प्रदर्शन जारी है। संगठन के प्रवीण गुसाईं ने कहा छात्रहित छात्र गौरव एवं विश्वविद्यालयों की गरिमा की रक्षा हेतु छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर एबीवीपी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है इसी के तहत राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन किया गया परिषद के नगरमंत्री बसंती लांबा ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव आयोजित नहीं हुए है।गत सरकार की हठधर्मिता के चलते ये चुनाव बंद किए गये थे, जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है, छात्र संघ चुनाव ही राजनीति की पहली परीक्षा है।इस से छात्रों में लोकतंत्र एवं चुनाव के प्रति आस्था का विकास होता हैं। छात्र संघ चुनाव ही छात्रों का प्रतिनिधित्व ना हो के अपने आप में लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व है। संगठन ने शीघ्र ही छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कर छात्र संघ चुनाव शुरू करवाने की मांग ही नगर मंत्री बसंती लांबा ने छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा इस दौरान मोमासर के नगर मंत्री रामकरण मैक्स सुथार हरिओम सैन, एकता शर्मा भी मौजूद रहे।
