श्री डूंगरगढ़ टूडे 6 अगस्त 2025
क्षेत्र के गांव सूडसर के बाबा रामदेवजी मंदिर में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा के पांचवें दिन श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा पांचवें दिवस पर कथा वाचीका ब्रिज राधे किशोरी ने कृष्ण बाल लीलाओं का व्याख्यान करते हुए माखन चोरी लीला सुनाई । आज की कथा में लिखमीसर दिखनादा से समाज सेवी हरिराम भादू परिवार सहित पधारे व्यास पीठ का पूजन कर कथावाचक को माला व साफा पहना कर पुष्प वर्षा कर व्यास पीठ का सम्मान किया गया इस दौरान उपसरपंच मोहन सिंह राजपूत लिखमीसर उपस्थित रहे। क्षेत्र के आस पास के कई गांवों से श्रद्धालु पधारे कथा में भारी संख्या में मातृशक्ति भी कथा सुनने पधारी मंदिर के पुजारी बाबू नाथ ने बताया कि समस्त ग्रामवासी कथा में अपना सहयोग भी कर रहे हैं और विशेष रूप से जेठाराम भादू, गिरधारी भादू, शंकर भादू तोलाराम भादू मोहन राम भादू सहित समस्त ग्रामवासी कथा व्यवस्था मे युवा भी अपनी सेवाएं दे रहे है। श्रीमद् भागवत कथा का लाइव प्रसारण एस. एम. के. स्टूडियो ऑफिशल चैनल पर सीधा लाइव प्रसारण हो रहा है।
