श्री डूंगरगढ़ टुडे 6 अगस्त 2025
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला के भामाशाह मोतीलाल
मूंधड़ा दुलचासर हाल
भिवंडी ने 4100रु की राशि समर्पित कर गौशाला की गौ माताओं को खल का पावन भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला
कमेटी
ने भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना
की भामाशाह परिवार द्वारा लगातार गौ सेवा करने एवं गौशाला से जुड़े रहने
के लिए कमेटी ने आभार व्यक्त
किया। भामाशाह द्वारा पौष्टिक आहार खल मूंग चूरी गो सेवा के रूप में संकल्प लिया था वह सेवा है जो नित्य गौ माताओं को भंडारा समर्पित किया जा रहा है जिसके लिए एक पिकअप खल मूंग चूरी सामूहिक रूप से मंगवाई गई थी। प्रतिदिन अलग-अलग भामाशाहों के द्वारा संकल्पित सेवा समर्पित की जा रही है।

