श्री डूंगरगढ़ टूडे 6 अगस्त 2025
उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने बुधवार को उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान SDM ने ओपीडी, लेब, एक्सरे रूम, बच्चा वार्ड और जनाना वार्ड का जायजा लिया। कई वार्डों में सफाई व्यवस्था खराब पाई गई, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।


इस दौरान उन्होंने लू ताप घात वार्ड का भी निरीक्षण किया और उन्होंने प्रत्येक वार्ड में डॉक्टर्स को मोबाइल पर बातचीत में समय नष्ट न करके रोगियों की जांच हेतु हिदायत दी। शर्मा ने मौसमी बीमारियों के लिए अलर्ट रहने और अस्पताल में मेडिसिन की उपलब्धता हेतु निर्देश दिए। SDM ने कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और साफ-सुथरा वातावरण देना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ एसके बिहाणी, डॉ एसएस नारंग, मेडिकल ऑफिसर रमाकांत शर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहा।
