Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

जालबसर में हुई रात्रि चौपाल ग्रमीणों ने उठाई विभिन्न समस्याएं, उपखंड अधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टुडे 6 अगस्त 2025

राज्य सरकार के पारदर्शी एवं संवेदनशील सुशासन हेतु आमजन की परिवेदनाओं / समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मंशानुरूप मंगलवार रात्रि  को क्षेत्र  ग्राम पंचायत जालबसर में रात्रि चौपाल का आयोजन कर  उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने जनसुनवाई की और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि कई जगह पोल टूटे हुए हैं और तार ढीले हैं। इस पर विद्युत विभाग को तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए। गांव के सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण की शिकायत की जिस पर  विकास अधिकारी  को त्वरित मौके की जांच कर सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामवासी सुल्तानाराम ने बताया कि घर के पास आबादी के बीच जर्जर जलहौज खतरनाक स्थिति में है। जिससे दुर्घटना हो सकती है। इस पर जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता को उक्त जलहौज की वस्तुस्थिति की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।ग्रामीणों द्वारा ग्राम के फ्लोराइड युक्त पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान की मांग पर सहायक अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को भू-जल विभाग से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए।गांव की गुवाड़ में बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है। जिस पर  सड़क निर्माण के लिए विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। गत 2 महीने से पानी
सार्वजनिक ट्यूबवेल की मोटर जलने से दो महीने से पानी नहीं आ रहा था। PHED के अधिकारी को तुरंत मोटर बदलवाने का आदेश दिया गया।पुराने उप-स्वास्थ्य केंद्र की हालत खराब होने की शिकायत पर पहले से गठित टीम को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए।बारिश के मौसम को देखते हुए संक्रमण से होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में स्थानीय लोगों के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करवाने एवं चिकित्सा स्टॉफ को चिकित्सा केन्द्र पर आवश्यक मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए अलर्ट रहकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। चौपाल में जो अधिकारी अनुपस्थिति  रहे, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। SDM शर्मा ने साफ कहा कि रात्रि चौपाल में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब