Menu
19 अगस्त 2025, मंगलवार आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  विनोद कुमार शर्मा संभागीय अध्यक्ष मनोनीत  |  श्री करणी गौशाला कोटासर में पत्नी ने गौसेवा कर दिवंगत पति की आत्म शांति की कामाना  |  दुलचासर में ग्रमीणों व विद्यार्थियों ने गोगानवमी पर किया पौधारोपण का कार्यक्रम लिया संरक्षण का संकल्प  |  श्रीडूंगरगढ़ में कल महिया के नेतृत्व बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का होगा जोरदार प्रदर्शन,  | 

गणपति धर्म कांटे पर नवनिर्वाचित शहर जिलाध्यक्ष हरीराम गोदारा का भव्य स्वागत,हरीराम गोदारा के नेतृत्व में संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा।

Post BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टुडे 6 अगस्त 2025

कांग्रेस सेवादल के नवनिर्वाचित शहर जिलाध्यक्ष हरीराम गोदारा का बुधवार को गणपति धर्म कांटे पर भव्य स्वागत किया गया। श्रीडूंगरगढ़ प्रधान केसराराम गोदारा के नेतृत्व में गोदारा को साफा, माला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पद्रेश सचिव रामनिवास कूकना व डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा का भी स्वागत अभिनंदन किया गया। समारोह में शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा, महिला कांग्रेस सेवादल की जिला अध्यक्ष अंजु पारख, कन्हैयालाल सोमानी, पार्षद संदीप नाई, हीरालाल कूकना, यूसुफ चुनघर, प्रहलाद सुनार, कादर सब्जीफ्रांस, रमेश बाशनीवाल, मनोज पारख सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सरपंच गण रामचन्द्र चोटिया, रामेश्वरलाल गोदारा, मनोज गोदारा, गोरधन खिलेरी, राकेश नायक, कांग्रेस सेवादल के विधानसभा अध्यक्ष राजेश मंडा, उपाध्यक्ष प्रकाश दुसाद, अयूब पंजाबघर, हजारी जांघू, राजाराम गोदारा, सीताराम बाना, कालूराम बाना, अयूब दमामी, मुना सब्जिफरोश, साहिल ए.जी., मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद रफीक, राकेश सिद्ध, रामप्रताप गोदारा, संग्राम सेरड़िया, रामनिवास चोटिया, बालचंद प्रजापत, अशोक ज्याणी, शंकर सायच आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गोदारा के नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब