श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 अगस्त 2025
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बीकानेर शहर नियुक्त होने के बाद प्रथम बार श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर जिलाध्यक्ष हरीराम गोदारा का नेशनल हाइवे पर पुष्करणा भवन के पास संगठन की श्रीडूंगरगढ़ इकाई ने छात्र नेता जितेंद्र भादू की अगुवाई में भव्य स्वागत किया। यहां क्रेन से पुष्पवर्षा करते हुए संगठन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भव्य स्वागत किया। छात्र नेता जितेन्द्र भादू ने साफा व माला पहनाकर जिलाध्यक्ष का अभिनन्दन किया। छात्रनेता दौलतराम जाखड़ ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। छात्रनेता राम बाना सिद्ध ने पूर्व जिलाध्क्ष कृष्ण कुमार गोदारा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। छात्रनेता शंकर सायच ने ऊपनी सरपंच श्रवण गोदारा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। अशोक ज्याणी ने रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। छात्रनेता अमित मीणा ने कल्याणसर पुराना सरपंच प्रतिनिधि राकेश नाईक का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष हरिराम गोदारा ने एनएसयूआई बीकानेर (शहर) जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने पर संघठन का धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया कहा मैं संगठन की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और संगठन के सिद्धांतों, विचारधारा और संघर्षशील परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मैं छात्र हितों की आवाज को हर मंच पर बुलंद करता रहूंगा इस दौरान संगठन के अभिषेक चौधरी, शीशपाल बाना, तुलछीराम, दीनदयाल जाखड़, गोपाल चाहर, ओपी बाना, अल्ताफ, राजपाल डेलू, मुनिराम महिया, नरेंद्र गोदारा, मनोज गोदारा, रवि बारूपाल, जयप्रकाश चौधरी, दिनेश चौधरी, सुरेश बना, धर्मेंद्र सिंह, बलराम बेनीवाल, नितेश, बाबूलाल सायच, उत्तम नाई, मोहन पूनिया, गणेश चौधरी, किशन, संजय पूनिया, दिनेश सैनी, बलवंत दूत, धनराज मीणा, राहुल नाई, अनिल चौधरी, संदीप शर्मा, ओमप्रकाश स्वामी, पवन सायच, राजू सुथार, भरत शर्मा, तौफीक बहलिम सहित क्षेत्र के अनेक युवा मौजूद रहे।



