श्री डूंगरगढ़ टूडे 7 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग को लेकर गुरुवार को हिंदू क्रांति सेना ने उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर शहर की प्रमुख समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग की है।
प्रमुख मांगे-
सड़को पर घूम रहे निराश्रित गौवंश को भेजा जाए गौशाला
ज्ञापन में संगठन ने बताया कि शहर में निराश्रित गौवंश की बढ़ रही है। शहर की गलियों, मुख्य मार्गों पुराने बस स्टैंड सब्जी मंडी के आस-पास हजारो की संख्या में बेसाहारा गौवंश व नन्दी विचरण कर रहे है। जिससे आम नागरिकों में हर समय दुर्घटना व भय की आशंका बनी रहती है। संगठन ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगभग 48 गोशालाएं राज्य सरकार के अनुदान से संचालित हो रही है। इन गौशालाओ में इन बेसहारा गौवंश को भेजने की स्थायी व्यवस्था की जाए।
घूमचक्कर से मुख्य बाजार तक की लिंक रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त
संगठन ने घूमचक्कर से मुख्य बाजार तक की लिंक रोड की खराब हालत, गड्डों की भराई और डिवाइडर की कमी का मुद्दा उठाते हुए तत्काल मरम्मत कराने तथा दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाने की मांग भी की।
मुख्य बाजार और पुराने बस स्टैंड के आसपास अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मांग
पुराने बस स्टैंड क्षेत्र और मुख्य बाजार में रेहड़ी-ठेले वालों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाकर आवागमन को सुगम बनाने, तथा यातायात पुलिस की स्थाई तैनाती की मांग की गई। संगठन ने नगर पालिका प्रशासन से शीघ्र इन समस्याओं के समाधान की मांग की।
ये रहे मौजूद
इस दौरान गौरीशंकर स्वामी,आनंद जोशी, श्याम गिरी, महावीर सारस्वत,सोनू सिंह, भवानी पारीक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।