श्री डूंगरगढ़ टुडे 7 अगस्त 2025
गौ भक्त गोवर्धन दास बंजरग लाल मुंधड़ा परिवार निवासी दुलचासर ने श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में गौमाताओं गोवंश को खल, मुंग चूरी, जौ दलिया का पावन भंडारा भोग लगवाया गया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया गोशाला में मुंदड़ा परिवार ने रू501/-की पावन राशि भी समर्पित कि वहीं चुन्नीलाल महिया ने 50किलो गेहूं का दलिया गोमाता के लिए भेंट किया समस्त गोभक्तो का गोशाला कमेटी ने आभार व्यक्त कर मंगल कामना की ।
