श्री डूंगरगढ़ टुडे 7 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका द्वारा आज मुख्य बाजार में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे अवरुद्ध नालियों के कारण सड़को पर पानी फैल रहा था जिससे राहीगरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इस पर आज स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर ने स्वयं मौके पर खड़े रहकर सफाई करवाई गुर्जर ने बताया कि मुख्य बाजार नाले पर बनी चौकियों के कारण नालियों में प्लास्टिक डिस्पोजल या अन्य कारण से अवरुद्ध हो जाती है। जिसको सफाई कर्मचारी को फावड़ा या मशीनों से भी निकालने में काफी समस्या हो रही थी नालियों की सफाई नही होने के कारण अवरुद्ध नालियों से पानी सड़को पर फैल जाता हैं। जिस पर आज अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा एवं नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर द्वारा समझाइश कर नाले पर बनी चौकियों को तोड़कर नालियों व चेम्बरों की सफाई जेसीबी मशीन द्वारा करवाई गई। वही तहसील रोड से नीचे की तरफ बैंक ऑफ बड़ौदा की गली मैं भी जेटिंग मशीन द्वारा नाला सफाई का कार्य भी किया जा रहा है ।गुर्जर ने व्यापारियों व दुकानदारों से नालियो पर अतिक्रमण नही करने व कचरा नालियो में नही फेंकने की अपील की उन्होने कहा शहर को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है।

