श्री डूंगरगढ़ टुडे 7 अगस्त 2025
हर घर तिरंगा- घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ की ओर से गुरुवार को खास आयोजन किए गए। इस आयोजन में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। नगर पालिका प्रांगण और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं ने श्याम पट्ट पर तिरंगा थीम तैयार की। वहीं रंगोली बनाकर परिसर को देशभक्ति रंगों में रंग दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या शपदमा कौशिक और पालिका के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महावीर प्रसाद मौजूद रहे। इसी क्रम में मदर के.डी. उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं हर्षिता, जैनब, सरस्वती आदि ने भी रंगोली बनाकर स्वच्छता और तिरंगे का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक प्यारेलाल ढूकिया, अध्यापिकाएं रेखा, जयश्री, हर्षिता और ज्योति भी उपस्थित रहीं।


इस आयोजन में पालिका के कार्मिकों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान कनिष्ठ लेखाकार महेशचंद ज्याणी, वरिष्ठ सहायक हरिश गुर्जर, कनिष्ठ सहायक जितेन्द्र भोजक, कुलदीप वाल्मिकी, कृष्णा चांवरीया, रोजगार सहायक सरिता बोहरा, पिंकी तेजी, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहित सारस्वत और सोनू नाई मौजूद रहे।


नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनमें राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने अपनी कलात्मकता के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया हैं। छात्राओ ने अपनी रचनात्मकता से सभी को प्रभावित किया उन्होंने छात्राओं और सभी अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।