श्रीडूंगरगढ़ टूडे 7 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ताओं में बढ़ते विरोध के बीच एसएफआई ने मोर्चा खोल दिया है। एसएफ़आई द्वारा “स्मार्ट मीटर हटाओ – जन जागृति जत्था” अभियान की बनाई गई रूपरेखा के अंतर्गत बुधवार को शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा स्मार्ट मीटर का जन जागृति जत्था शहर के सभी वार्डो मे घूम घूमकर नुक्कड़ सभा, आम सभा, करके लोगों कों जागरूक कर और स्मार्ट मीटर से होने वाले नुकसान के बारे मे बताया साथ ही लोगो को बातया की जीनियस कम्पनी के कारण इसका प्राइवेटकरण से गरीब परिवारों के बच्चो के सरकारी रोजगार कों लूटने का कार्य सरकार कर रही है। इसके साथ ही 11 अगस्त सोमवार कों उपखंड कार्यलय पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अपील की। इस दौरान जिला सह सयोंजक विवेक लावा, तह.अध्यक्ष जगदीश रेगर,सचिव प्रतीक शर्मा शौकीन काज़ी, गौरव शर्मा, भँवरलाल प्रजापत,उपाध्यक्ष अकरम काज़ी, जावेद बहलीम, आमिर खान, तालीम, मुकेश ज्याणी, गौरव टाड़ा, विशाल रेगर, आदित्य रेगर सहित बड़ी सँख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।



