श्री डूंगरगढ़ टूडे 7 अगस्त 2025
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से आवाज उठाई जा रही है। इसी क्रम में आज उपशाखा श्रीडूंगरगढ़ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षकों के सभी संवर्गों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर स्थानांतरण समय पर करने एवं लम्बित डीपीसी शीघ्र करवाने, विद्यालयों में नियमित रिक्त पदों को तत्काल भर जाने, नई शिक्षा नीति लागू करना और छठे एवं सातवें वेतन वेतन आयोग के मानदंडों के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षकों एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए। उपरोक्त मांगों के निस्तारण हेतु शिक्षक संगठन के सदस्यों ने कहा कि हम सरकार से आग्रह करते है,की त्वरित कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उपशाखा श्रीडूंगरगढ़ से अध्यक्ष अनिल सोनी, मंत्री पवन कुमार शर्मा दयाशंकर शर्मा,भंवलाल शर्मा,नेमचंद मारू,ओम प्रकाश शर्मा, बजरंग कुम्हार, महावीर शर्मा, लक्ष्मीकांत वर्मा गोविन्द सारस्वत, गोरधन डूडी, लेखराम गोदारा सहित अनेकों शिक्षक उपस्थित रहे।


