श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 अगस्त 2025
श्री करणी गौशाला कोटासर में शुक्रवार को सावन मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी के अति पावन अवसर पर गौशाला के भामाशाह जगराम नागल सुथार दुलचासर ने 5100रू राशि समर्पित कर गौ वंश को खल एवं मुंग चुरी का अति पावन भंडारा गो वंश को समर्पित कर गो सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला प्रबंधक ने बताया कि जगराम सुथार गौशाला के शुभारंभ से लेकर आज तक अनवरत गौ सेवा करते आ रहे हैं समय-समय पर भामाशाह द्वारा गौ सेवा चलती रहती है गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार का आभार जताते हुए परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। गौशाला कमेटी के सदस्यों ने एवं गो पालक परिवार ने गौ सेवा में श्रमदान कर भंडारा वितरण में सहयोग किया।


