श्रीडूंगरगढ़ टूडे 9 अगस्त 2025
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने भाई-बहन के बीच के बंधन को मजबूत करने में इस त्योहार के महत्व पर जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘X’ पर लिखा, ‘रक्षा बंधन के विशेष अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।’
2 प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर रक्षाबंधन मनाया। इस दौरान पीएम मोदी को ब्रह्माकुमारी दीदी ने राखी बांधी। इसके अलावा छोटी-छोटी बच्चियों ने भी पीएम मोदी को राखी बांधी। स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूली छात्राओं के साथ पीएम मोदी ने दिल छू लेने वाली तस्वीरें खिंचवाईं
3 इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 83वीं वर्षगांठ पर इसमें भाग लेने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके साहस ने देशभक्ति की एक ऐसी चिंगारी जलाई, जिसने अनगिनत लोगों को आजादी की तलाश में एकजुट किया। उन्होंने कहा, ‘हम उन सभी बहादुर लोगों को गहरी कृतज्ञता के साथ याद करते हैं, जिन्होंने बापू के प्रेरक नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया।
4 रक्षा उत्पादन में भारत की अब तक की सबसे बड़ी छलांग, 2024-25 में Rs 1,50,590 करोड़ का प्रोडक्शन कर बनाया रिकॉर्ड
5 ऑपरेशन सिंदूर; वायुसेना प्रमुख बोले-PAK के 5 जेट गिराए थे, दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया, तबाह आतंकी ठिकानों की तस्वीरें सबके सामने
6 90 घंटे में इतना मारा कि गिड़गिड़ाने लगा पाक; AIF चीफ ने बताई सीजफायर की असली कहानी
7 चीन बोला- प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत है, भारतीय PM गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे; SCO समिट में शामिल होंगे
8 आने-जाने का ट्रेन टिकट बुक करने पर 20% डिस्काउंट, रेलवे ने फेस्टिव सीजन में एक्सपेरिमेंटल बेस पर शुरू की स्कीम
9 उपराष्ट्रपति के पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद धनखड़ सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं,ना ही उनका कोई बयान सामने आया है, कपिल सिब्बल ने एक्स पर देश के गृहमंत्री अमित शाह से उनको लेकर एक बड़ा सवाल पुछा है कि हमें बताया जा सकता है कि धनखड़ कहा है? क्या वह सुरक्षित है? उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा है?अमित शाह जी को पता होना चाहिए! वह हमारे उपराष्ट्रपति थे, देश को चिंतित होना चाहिए
10 अजित पवार के साथ आने की अटकलों पर शरद पवार ने क्लियर किया अपना स्टैंड, कहा- ‘मैं कभी भी बीजेपी समर्थित गठबंधन का हिस्सा नहीं बनना चाहते
11 नागपुर में शरद पवार ने विपक्ष के वोट चोरी के दावों पर भी जोर दिया, उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनावों की घोषणा हुई थी,तब हमारे 160 सीटें जीतने की संभावना थी, लेकिन मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया,जब गांव में एक घर और एक परिवार रहता था,तो 40 लोगों ने वोट कैसे दिया? इसकी गहन जांच होनी चाहिए, दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए
12 बीजेपी पर निशाना साधते हुए शरद पवार ने कहा कि विपक्ष को आपत्ति चुनाव आयोग के काम पर है,जब चुनाव आयोग पर आपत्ति है,तो उन्हें जवाब देना चाहिए,न कि बीजेपी को,अगर चुनाव आयोग की जानकारी गलत है,तो उसे देश को बताना चाहिए,अगर नहीं तो कार्रवाई होनी चाहिए
13 रोडवेज बसों में तीन दिन तक सहयात्री के साथ मुफ्त यात्रा से महिलाएं बेहद प्रसन्न, बोलीं- Thank You So Much योगी भैया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बार रक्षाबंधन पर किया अनोखा फैसला, देश के अन्य राज्य इस बारे में सोच भी नहीं सके, प्रदेश की महिलाएं, बहने और बेटियां दे रही है योगी आदित्यनाथ को साधुवाद
14 दिल्ली के जैतपुर इलाके में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी बिल्डिंग; 7 लोगों की मौत
15 दिल्ली-NCR में बारिश का रेड अलर्ट, 100 फ्लाइट्स लेट, हिमाचल के कुल्लू में बादल फटा, पहाड़ गिरने से चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद
16 ट्रम्प 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन से मिलेंगे, यूक्रेन जंग खत्म करने पर बातचीत होगी; जेलेंस्की बोले- कब्जा करने वालों को जमीन नहीं देंगे
================================