श्री डूंगरगढ़ टुडे 9 अगस्त 2025
आगामी 20 अगस्त बुधवार को द्वारकाधीश रूणेचा पैदल यात्री सेवा समिति संघ दोपहर 3:15 बजे बाबा रामदेव जी का मंदिर कालुबास से बैंड बाजों के साथ भव्य जुलूस के रूप में धूमधाम से रवाना होगा। संघ के सभी सदस्यों का फुलमालाओं से स्वागत किया जाएगा। संघ सदस्यों ने यात्रा की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के साथ विशेष पूजन आयोजन भी होगा। वहीं संघ में शामिल होने के लिए पदयात्रियों का पंजीकरण प्रारंभ हो गया है। इच्छुक पदयात्री 9529097200 या 9461122681 पर संपर्क कर अपना नाम लिखवा सकते है।







