श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 अगस्त 2025
भाई को राखी बांधकर लौट रही एक बहन का परिवार शनिवार को सड़क हादसे का शिकार हो गया। नागौर जिले के जायल निवासी यह परिवार अपने रिश्तेदारों से मिलकर गांव बापेऊ लौट रहा था, तभी गांव बिग्गा के पास हाइवे पर उनकी मोटरसाइकिल को एक स्लीपर बस ने जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में 25 वर्षीय सुरेश पुत्र रामपाल, उनकी पत्नी कैलाश घायल हो गए। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को संभाला सूचना मिलते ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के सेवादार भी वहां पहुंचे और घायलों को उपजिला अस्पताल ले जाया गया। बातया जा रहा है कि सुरेश की पत्नी ने कीतासर में अपने भाई को राखी बांधने के बाद पति और बच्चे के साथ बापेऊ के लिए यात्रा शुरू की थी। रास्ते में यह हादसा हो गया।





