श्री डूंगरगढ़ टुडे 9 अगस्त 2025
सावन की पूर्णिमा पर शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित पूरे अंचल में रक्षाबंधन पर्व का उल्लास छाया रहा। बहिनों ने अपने भाईयों की कलाईयों पर प्यार का बंधन बांधकर उनके दीर्घायु होने व उनकी सुख समृद्धि की कामनाएं की। थालियों में रोली, कुमकुम, अक्षत, आकर्षक राखियां व मिठाई के साथ पूजन संपन्न हुए मंगल कामाना की एवं भाईयों ने सम्मान के साथ उपहार देकर अपने संस्कार निभाए वह सुरक्षा का वचन दीया वहीं दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति की सदस्य बहनों द्वारा पुलिस थाने पहुंच कर थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी सहित पुलिस कर्मियों को राखी बांधी गई। क्षेत्र में भाई-बहिनों के प्यार के इस पर्व को छोटे से लेकर बुजुर्गों ने उत्साह से मनाया। वहीं भक्तों ने अपने आराध्यों को भी राखी बांधी। देखें इस उत्सव के विशेष फोटो, श्रीडूंगरगढ़ टुडे के साथ।
1 श्रीडूंगरगढ़ टुडे -.दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति की सदस्य बहनों ने थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी सहित पुलिसकर्मियों को बाँधी राखी




2. श्रीडूंगरगढ़ टुडे – प्रवासी नागरिकों ने धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का पर्व सूरत कमल राठी के परिवार के चार पीढ़ियों ने एक साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व







3. श्रीडूंगरगढ़ टुडे –अंबिका डागा में परिवार सहित मानाया रक्षाबंधन का पर्व







श्रीडूंगरगढ़ टुडे –श्वेता करनानी ने भाई केशव को हर्षोल्लास के साथ बाँधी राखीं



श्री डूंगरगढ़ टुडे –सोनी परिवार में हर्षोल्लास के साथ बहनों ने भाई व भाभी को बांधी राखी, दी शुभकामनाएं।

