श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 अगस्त 2025
राष्ट्रीय शहीद सम्मान समिति के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ से मुलाकात कर शहीद परिवारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान मंत्री को सैनिक परिवारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिताराम सियाग, ज़िला अध्यक्ष राजाराम गोदारा,शहीद रामस्वरूप कस्वा के पिता मोटाराम कस्वा, मुकेश, परमेश्वर गोदारा, मनोहरलाल कस्वा और मेगराज मौजूद रहे। राज्य रक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गौर से सुना और शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा कि शहीद परिवारों के सम्मान और हितों की रक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है।
