श्री डूंगरगढ़ टुडे 9 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ विश्व हिंदू परिषद के 61वें स्थापना दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को महेश्वरी सेवा सदन,आडसर बास में भव्य नंदोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, जिसमें सभी कस्बेवासियों को आमंत्रित किया गया है।आयोजन को लेकर संगठन के सदस्यों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। उत्सव में बाल कृष्ण राधा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें 5 से 8 वर्ष के बालक बालिकाएं भाग ले सकेगी। वहीं भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता होगी जिसमें विभिन्न स्कूलों व दलों की टीमें भाग ले सकेगी। वहीं मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इच्छुक 9001040396 व 9982943302 पर संपर्क कर अपना नाम दर्ज करवा सकते है। आयोजन में महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी श्रीडूंगरगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।