श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 अगस्त 2025
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बीकानेर ग्रामीण बनने के बाद प्रथम बार बीकानेर आगमन पर जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण गोदारा का भव्य स्वागत एनएसयूआई की श्रीडूंगरगढ़ इकाई ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित करणी होटल पर, सदु देवी पारख कन्या महा विद्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में एनएसयूआई ने छात्र नेता का स्वागत जयकारों और पुष्पवर्षा के साथ किया।

जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा को, दौलतराम जाखड़ ने कांग्रेस पार्षद अभिषेक चौधरी को, अशोक ज्याणी ने प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस राजस्थान विश्वास सांगवान को, मनीष सायच ने कांग्रेस नेता मुरली गोदारा (नोखा) को, कपिल भार्गव ने कांग्रेस नेता सुनील को और जावेद क्यामखानी ने कांग्रेस नेता गिरधारीलाल को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।

अध्यक्ष श्री कृष्ण गोदारा ने एनएसयूआई बीकानेर(ग्रामीण) जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने पर संगठन का आभार जताया ओर कहा की वे संगठन की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगें। और संगठन के सिद्धांतों, विचारधारा और संघर्षशील परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मैं छात्र हितों की आवाज को हर मंच पर बुलंद करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन अल्ताफ सिलावट ने किया।

इस दौरान संगठन के मालाराम गोदारा, तुलसीराम जाखड़ मनोज गोदारा, रामनिवास सायच, ओमप्रकाश नैण,साहिल दीनदयाल जाखड़,राकेश पुनिया, राजू जाखड़,दिनेश चौधरी,गणपत जाखड़, अल्ताफ सिलावट,रामदयाल जयप्रकाश चौधरी, रवि बारूपाल, बाबूलाल सायच, सुरेश बन्ना, देवीलाल, धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, पवन सायच,अमित स्वामी,नंदू वाल्मीकि, लक्की मलघट, गिरधारी जाट, संदीप तावनिया, विशाल भार्गव, विजेंद्र राजपूत, अर्जुन जोशी आशीष भार्गव, सवाई शर्मा, भवानी शर्मा, रणवीर जाखड़ अनिल पंडित सहित क्षेत्र के अनेक युवा मौजूद रहे।
