रविवार को NSUI जिलाध्यक्ष बीकानेर देहात के पद पर नव नियुक्त श्रीकृष्ण गोदारा के प्रथम बार श्रीडूंगरगढ़ पधारने पर आज पीसीसी सदस्य हरीराम बाना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीडूंगरगढ़ यूथ कांग्रेस कार्यालय में श्रीकृष्ण गोदारा का 51 किलो की माला से एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान श्री कृष्ण गोदारा ने युवाओं को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने की बात कही। कार्यक्रम में संतोष गोदारा, राकेश खिलेरी,धर्मपाल बांगड़वा, लालाराम, रामलाल,बाबूलाल सिंवल,दानाराम सोहनलाल महिया,रामकरण रणजीत,गोविंद सारण बाबूलाल बांगड़वा,भादर भांभू ,डूंगर राम, कैलाश भादू प्रकाश दुसाद, सुरजाराम आंवला ,राकेश, शिशपाल सीताराम चोटिया,रामजीत डेलू, लक्ष्य प्रजापत,सोनू शर्मा लक्की राजपुरोहित बाबुलाल पुनिया,मामराज जाखड़ कन्हैयालाल बाना, राजाराम गोदारा, ओमप्रकाश सारण, दौलतराम जाखड़, बजरंग महिया, तुलसीराम जाखड़, राजू सारण, राजेश, शंकर डेलू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




