श्रीडूंगरगढ़ टूडे 10 अगस्त 2025
छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) द्वारा पिछले कई दिनों से श्री डूंगर शहर में स्मार्ट मीटर हटाओ जनजातिजा था का अभियान लेकर चल रही है और और शहर के हर वार्ड नुक्कड़ चौराहे पर पहुंचकर लोगों को इस स्मार्ट मीटर के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने को जागरूक किया तथा कल सोमवार, 11 अगस्त को श्री डूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा, साथ ही छात्र हितों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर भी आवाज उठाई जाएगी।
SFI ने स्पष्ट किया है कि श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में हो रही स्मार्ट मीटर स्थापना से आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और यह जनता के हितों के खिलाफ है। छात्र संगठन ने इसे जनविरोधी कदम बताते हुए प्रशासन से तुरंत स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया रोकने की मांग की है।
संगठन ने सभी नागरिकों,छात्रों,युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे कल, 11 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में उपखंड कार्यालय, श्रीडूंगरगढ़ पहुंचकर इस आंदोलन को मजबूती दें और जनता के हक की इस लड़ाई में सहभागी बनें।