Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

दुलचासर से गोगाजी महाराज के जयकारों के साथ रवाना हुआ गोगामेड़ी का पैदल यात्री संघ।

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टुडे 10 अगस्त 2025

भादवा माह प्रारंभ होते ही मेलो मगरियों का उत्साह हर गांव में छा जाता है।गांव गली व लोक देवताओं के मंदिरों व देवरों के रास्तों में भक्ति का ज्वार उमड़ता नजर आने लगता है। रविवार सुबह गांव दुलचासर में स्थित गोगामेड़ी से नाचते गाते धूमधाम से लोक देवता गोगाजी महाराज की गोगामेड़ी के लिए पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। संघ के अध्यक्ष  ने बताया कि गांव की गोगामेड़ी से बासी महियान की गोगामेड़ी में दर्शन करके श्री डूंगरगढ़ होते हुए प्रस्थान करेंगे और संघ में तकरीबन 25 पदयात्री है।ग्रामीणों ने खूब जयकारे लगाए और पदयात्रियों को शुभकामनाएं दी। मेड़ी के भक्त मूलाराम नायक ने ध्वजा का पूजन करवाया व ज्योत आरती संपन्न करवाते हुए संघ को रवाना किया। संघ अध्यक्ष भैराराम नायक, बबलू नायक, प्रेम महिया उमानाराम नायक, नारायणराम नायक, भंवरलाल महिया सीताराम महिया, मुखराम नायक,गोविंद राम मामराज भागिसिंह, मास्टर देवीलाल, रामदेव,शेर सिंह बंजरग लाल रामकिशन,प्रेम, देवीलाल, मनोज, दानाराम, मालाराम श्री गोपाल गौशाला के सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार सहित अनेक श्रद्धालु शामिल है। अनेक श्रद्धालु गांव की सीमा तक संघ के साथ आए व संघ को रवानगी दी। और संघ की पदयात्रा सुखपूर्वक मंगलमय हो की कामाना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब