श्री डूंगरगढ़ टुडे 10 अगस्त 2025
भादवा माह प्रारंभ होते ही मेलो मगरियों का उत्साह हर गांव में छा जाता है।गांव गली व लोक देवताओं के मंदिरों व देवरों के रास्तों में भक्ति का ज्वार उमड़ता नजर आने लगता है। रविवार सुबह गांव दुलचासर में स्थित गोगामेड़ी से नाचते गाते धूमधाम से लोक देवता गोगाजी महाराज की गोगामेड़ी के लिए पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि गांव की गोगामेड़ी से बासी महियान की गोगामेड़ी में दर्शन करके श्री डूंगरगढ़ होते हुए प्रस्थान करेंगे और संघ में तकरीबन 25 पदयात्री है।ग्रामीणों ने खूब जयकारे लगाए और पदयात्रियों को शुभकामनाएं दी। मेड़ी के भक्त मूलाराम नायक ने ध्वजा का पूजन करवाया व ज्योत आरती संपन्न करवाते हुए संघ को रवाना किया। संघ अध्यक्ष भैराराम नायक, बबलू नायक, प्रेम महिया उमानाराम नायक, नारायणराम नायक, भंवरलाल महिया सीताराम महिया, मुखराम नायक,गोविंद राम मामराज भागिसिंह, मास्टर देवीलाल, रामदेव,शेर सिंह बंजरग लाल रामकिशन,प्रेम, देवीलाल, मनोज, दानाराम, मालाराम श्री गोपाल गौशाला के सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार सहित अनेक श्रद्धालु शामिल है। अनेक श्रद्धालु गांव की सीमा तक संघ के साथ आए व संघ को रवानगी दी। और संघ की पदयात्रा सुखपूर्वक मंगलमय हो की कामाना की।







