श्री डूंगरगढ़ टुडे 11 अगस्त 2025
धीरदेसर चोटियान गांव में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, गांव के ईश्वरसिंह पुत्र दीपसिंह राजपूत ने कन्हैयासिंह पुत्र नारायणसिंह के खिलाफ बछड़े को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी ने बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजे आरोपी अपने बाड़े में 2-3 साल के बछड़े को बेरहमी से पीट रहा था। इस दौरान परिवादी और उनके भतीजे गणेशसिंह ने मौके पर पहुंचकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माना और मारपीट जारी रखी, जिससे बछड़े की मौत हो गई।
थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि पुलिस ने गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर एएसआई राजकुमार को जांच सौंपी है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।